वार्ड 20 में विकास कार्यों का मेयर ने किया निरीक्षण
पंचकूला, 29 जनवरी (हप्र)
नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने बुधवार को वार्ड नंबर 20 के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों एवं वार्ड पार्षद के साथ महापौर सबसे पहले गांव कोर्ट पहुंचे, जहां पर उन्होंने ईपीडीएम ट्रैक एवं पार्क के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। इस कार्य पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। उसके बाद उन्होंने गांव टोका में 57 लाख रुपये की लागत से बन रही बीसी चौपाल और डेढ़ करोड़ रुपए से बना रहे सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को उच्च क्वालिटी का सामान प्रयोग करने के निर्देश दिए।
गांव अलीपुर में सामुदायिक केंद्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग का कार्य लगभग अंतिम चरण में है और अब बाउंड्री वाल का कार्य चल रहा है। एक सरकारी स्कूल में हाल के निर्माण के लिए डी प्लान के तहत 12 लाख रुपये की लागत से भी निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने गांव खटोली और मट्टांवाला में भी विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इससे पहले महापौर ने सेक्टर 7 के सामुदायिक केंद्र में कूड़ा गिराने के सेकेंडरी पॉइंट्स का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोग जगह-जगह कूड़ा गिरा देते थे, जिसके कारण काफी गंदगी होती थी। अब चार दिवारी करके उसे पर शैड डाले जाएंगे और यह सेकेंडरी पॉइंट्स पर ही कूड़ा एकत्रित होता, जहां से एजेंसी की गाड़ी कूड़ा उठाकर ले जाएगी।