मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर ने ईपीडीएम ट्रैक और स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया शुभारंभ

08:38 AM Jan 02, 2025 IST
मेयर कुलभूषण गोयल

पंचकूला, 1 जनवरी (हप्र)
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 7 में ईपीडीएम ट्रैक और स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत लगभग 50 लाख रुपये है और इसे तीन महीने में पूरा किया जाएगा। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि ईपीडीएम ट्रैक का उद्देश्य नागरिकों को सैर करने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करना है। पहले, बुजुर्गों को पुराने ट्रैकों पर चलने में कठिनाई होती थी, जिससे उन्हें गोडे में दर्द होता था, लेकिन अब यह ट्रैक उन्हें सैर करने में आसानी प्रदान करेगा। साथ ही, नए स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण खेलों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिसमें लोग सुबह और शाम के समय खेल सकते हैं।
महापौर ने कहा कि पार्कों में खेलों के लिए पहले कोई निश्चित स्थान नहीं था, लेकिन अब इन स्टेडियमों के निर्माण से खिलाड़ियों को एक अच्छा वातावरण मिलेगा। उनका उद्देश्य युवाओं को खेलों में आकर्षित करना और अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करना है।

Advertisement

Advertisement