For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेयर ने किया ग्लोबल देसी फ्यूजन फेस्ट का उद्घाटन

06:54 AM Feb 06, 2025 IST
मेयर ने किया ग्लोबल देसी फ्यूजन फेस्ट का उद्घाटन
चंडीगढ़ जीजीडीएसडी कालेज में बुधवार को फ्रेजर वैली इंडिया में लगाए स्टॉल का उद्घाटन करती चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 फरवरी (हप्र)
फ्रेजर वैली इंडिया, एसडी कॉलेज कैंपस में द बीस्ट क्लब द्वारा आयोजित ग्लोबल देसी फ्यूजन फेस्ट में विभिन्न स्ट्रीम के छात्रों ने स्टॉल लगाए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा और जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के वित्त सचिव जतिंदर भाटिया की उपस्थिति में किया, जिन्होंने विद्यार्थियों के स्टॉल पर जाकर उनके साथ बातचीत की। प्रतिभागियों ने उद्यमशील गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें अपने उत्पादों का मूल्य निर्धारण, इन्वेंट्री का प्रबंधन तथा लाभ-हानि बिंदुओं की गणना शामिल था। इससे यह एक व्यापक शिक्षण अनुभव बन गया।
इस फेस्ट में निर्णायकों का भी स्वागत किया गया जिनमें जीएंडआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता और दूरदर्शी कलाकार और नेक चंद की पहली महिला छात्रा सुषमा सनवाल शामिल थीं। उन्होंने छात्रों का मूल्यांकन उनकी समग्र प्रस्तुति और रचनात्मकता के आधार पर किया। स्टूडेंट्स क्लब की अध्यक्ष प्रणया राणा, उपाध्यक्ष अश्मीन कौर और संकल्प कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका संचालन एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के मार्गदर्शन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता नवप्रीत कौर ने की। टीम के सदस्यों में सोनाली शेखर, प्रीत कंवल कौर और यशदीप कौर के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर्स प्रो. मनीष शर्मा, प्रो. निमित गुप्ता, प्रो. दीपिंदर कौर भी शामिल थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement