For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेयर ने किया बहावलपुर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान राम चंद रामा को सम्मानित

07:22 AM Jul 06, 2025 IST
मेयर ने किया बहावलपुर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान राम चंद रामा को सम्मानित
भारतीय बहावलपुर महासंघ के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान राम चंद रामा को सम्मानित करते मेयर पटियाला कुंदन गोगिया। -निस
Advertisement

राजपुरा, 5 जुलाई (निस)
पटियाला नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया ने बहावलपुर महासंघ के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी प्रधान राम चंद रामा के कार्यकारी प्रधान बनने की खुशी में पटियाला बहावलपुर महासंघ के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए रात्रि भोज आयोजित किया। मेयर गोगिया ने प्रधान रामा को फूलमाला पहना कर और गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया। गोगिया ने विशेष तौर पर कहा कि बहावलपुर समाज विश्व भर में मेहनती और ईमानदार समाज के रूप में जाना जाता है और रामा जैसे सूझवान और काबिल सामाजिक नेता ही समाज को बुलंदियों तक ले जा सकते हैं। मेयर कुंदन गोगिया खुद भी बहावलपुर समाज से संबंध रखते हैं।
प्रधान रामा ने कहा कि हमारे बहावलपुर समाज को गर्व है कि गोगिया बतौर मेयर दिन-रात शहर की बेहतरी के लिए पूरी निष्ठा से काम कर के समाज का और अपनी पार्टी का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन शाम लाल पाहवा, महासचिव सुनील किंगर, सरपरस्त हरि चंद नारंग, सरपरस्त लक्ष्मण दास चुघ, सीनियर वाइस चेयरमैन महिंदर गोगिया, सीनियर वाइस चेयरमैन पवन देव, सीनियर वाइस चेयरमैन परवीन मदान, सीनियर वाइस प्रधान मनोहर लाल वर्मा के साथ वाइस प्रधान कृष्ण सिंधी, वाइस प्रधान धर्मेंद्र बिट्टू, वाइस प्रधान प्रिंस धवन, ज्वाइंट कैशियर नरेंद्र काला, कार्यकारिणी सदस्य एसके तनेजा, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश गोगिया के साथ पी.ए टू मेयर लविश चुघ और देव रहेजा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement