For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मेयर ने लगाया खुला दरबार, नहीं पहुंचे अधिकारी

01:59 PM Aug 09, 2022 IST
मेयर ने लगाया खुला दरबार  नहीं पहुंचे अधिकारी
Advertisement

अम्बाला शहर, 8 अगस्त (हप्र)

आज मेयर शक्ति रानी शर्मा द्वारा लोगों की समस्याएं सुनने के लिए लगाए गए खुले दरबार में एक ओर अधिकारी नहीं पहुंचे तो वहीं इससे पहले निगम अधिकारियों ने जनता दरबार न लगे इसको लेकर एक पत्र भी जारी कर दिया जिसमें उन्होंने रोजाना जनता की समस्याएं सुनने का हवाला दिया। इसी बीच मेयर ने अपना खुला दरबार जारी रखा और अनेक लोग अपनी समस्याएं लेकर उसमें पहुंचे भी। इस लापरवाही पर मेयर खफा दिखीं। मेयर के खुले दरबार मे लोगों ने सबसे ज्यादा समस्याएं एनडीसी को लेकर रखीं। इसके साथ-साथ लोग सड़कों व गंदे पानी को लेकर भी परेशान दिखे। मेयर ने कहा निगम कमिश्नर से जवाब मांगा जाएगा। आज जजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पार्षद प्रतिनिधि विवेक चौधरी ललाना ने निगम की ओर से आ रही अनेक समस्याएं मेयर के समक्ष रखीं और कहा कि यहां के अधिकारी कुछ करना ही नहीं चाहते।

Advertisement

खुले दरबार के बाद मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इसको लेकर बाकायदा आयुक्त से बात की गई थी। उस वक्त कमिश्नर ने अधिकारियों को खुले दरबार में भेजने की बात कही थी ताकि समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज सुबह 11 बजे ही कमिश्नर ने उनके पास एक लेटर भेजा जिसमें लिखा गया था कि इस मीटिंग यानी खुले दरबार की जरूरत नहीं है। उन्होंने सारे मामले को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×