मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईद उल अजहा कार्यक्रम में मेयर ने दिया सौहार्द और स्वच्छता का संदेश

01:59 AM Jun 08, 2025 IST
ईद उल अजहा के अवसर पर पुराना हमीदा स्थित कार्यक्रम में संबोधित करतीं मुख्य अतिथि मेयर सुमन बहमनी। -हप्र

यमुनानगर,7 जून (हप्र) : ईद उल अजहा के अवसर पर पुराना हमीदा स्थित ईदगाह में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर निगम मेयर सुमन बहमनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। इस मौके पर उन्होंने त्याग, भाईचारे और इंसानियत के मूल्यों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए परिवर्तन को विशेष रूप से उल्लेख किया।

Advertisement

ईद उल अजहा के मौके पर जनता से रूबरू हुईं मेयर

मेयर सुमन बहमनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। बीते 11 वर्षों में देश में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिले हैं। चाहे वह आधारभूत ढांचे का विकास हो, स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान हों या फिर डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-सरोकार से जुड़े बड़े कदम। यह बदलाव हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत हैं।

एकजुटता की प्रेरणा देता है त्यौहार: सुमन

उन्होंने कहा कि ईद उल-अज़हा का पर्व हमें एकजुटता और समर्पण की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि त्याग और भाईचारा ही समाज की असली पूंजी होते हैं। हम सभी को मिलकर न केवल सामाजिक समरसता बढ़ानी है, बल्कि देश की प्रगति में भागीदार भी बनना है। मेयर बहमनी ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है, जो समाज को स्वास्थ्य, सुंदरता और सम्मान की ओर ले जाती है।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ने पूरे देश में जागरूकता पैदा की है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे केवल सरकारी योजना न मानें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक दुआ और अमन-चैन की कामना के साथ हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में सौहार्द, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

मेयर सुमन बहमनी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Advertisement
Tags :
ईद-उल-अजहानगर निगम मेयर सुमन बहमनीमेयर बहमनी