ईद उल अजहा कार्यक्रम में मेयर ने दिया सौहार्द और स्वच्छता का संदेश
यमुनानगर,7 जून (हप्र) : ईद उल अजहा के अवसर पर पुराना हमीदा स्थित ईदगाह में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर निगम मेयर सुमन बहमनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। इस मौके पर उन्होंने त्याग, भाईचारे और इंसानियत के मूल्यों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए परिवर्तन को विशेष रूप से उल्लेख किया।
ईद उल अजहा के मौके पर जनता से रूबरू हुईं मेयर
मेयर सुमन बहमनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। बीते 11 वर्षों में देश में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिले हैं। चाहे वह आधारभूत ढांचे का विकास हो, स्वच्छता और स्वास्थ्य अभियान हों या फिर डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-सरोकार से जुड़े बड़े कदम। यह बदलाव हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत हैं।
एकजुटता की प्रेरणा देता है त्यौहार: सुमन
उन्होंने कहा कि ईद उल-अज़हा का पर्व हमें एकजुटता और समर्पण की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि त्याग और भाईचारा ही समाज की असली पूंजी होते हैं। हम सभी को मिलकर न केवल सामाजिक समरसता बढ़ानी है, बल्कि देश की प्रगति में भागीदार भी बनना है। मेयर बहमनी ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है, जो समाज को स्वास्थ्य, सुंदरता और सम्मान की ओर ले जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ने पूरे देश में जागरूकता पैदा की है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे केवल सरकारी योजना न मानें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक दुआ और अमन-चैन की कामना के साथ हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में सौहार्द, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।