मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर नाराज, टेंडर लगाने के दिये निर्देश

12:30 PM Sep 02, 2021 IST

पंचकूला, 1 सितंबर(ट्रिन्यू)

Advertisement

नगर निगम फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की दूसरी बैठक आज मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेयर ने जनवरी 2021 की बैठक में पास किए गए कामों के टेंडर न लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि इस माह के अंत तक लंबित कामों के टेंडर लगाये जायें ताकि शहर का विकास हो सके। बैठक में निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, डीएमसी दीपक सूरा, पार्षद सुनीत सिंगला, एक्सईएन संजीव गुप्ता सहित एसडीओ, जेई भी मौजूद रहे।

बैठक में मेयर ने शहर की सडक़ों की बी रोड पर रोड बर्म पर पीला और काला रंग करने के लिए निर्देश दिए। एक्सईएन संजीव गुप्ता ने कहा कि जल्द ही 4 टेंडर लगा दिए जाएंगे जिसमें 4 से 5 वार्डों का एक टेंडर होगा। सेक्टर 8, 9, 10, 11 कर्व चैनल्स की ठीक करने के लिए निर्देश दिए।

Advertisement

निगम एरिया में दूसरे राज्य या जिलों से एंट्री प्वाइंट्स पर स्वागत द्वार बनाने के लिए टेंडर जल्द अलॉट करने के लिए कहा। कुलभूषण गोयल ने कहा कि 27 जनवरी को निगम की बैठक में कई अहम मुद्दे पास हुए थे, लेकिन अधिकारियों की धीमी गति के कारण यह काम आज तक शुरु नहीं हो पाए।

शहर के सभी सामुदायिक केंद्रों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी जिसमें एसी, छोटी फ्रिज, एलईडी, गीजर, पंखा, बिलियर्ड टेबल, टेबल टेनिस टेबल, चैस, कैरम सेट, रीडिंग टेबल, कुर्सियां, आरओ, जिम का सामान, बैडमिंटन नेट आदि होंगे। यह सामान खरीदने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें एसडीओ राजकुमार शर्मा, एमपी शर्मा, लोकेंद्र, पुनीत बंसल को शामिल किया गया है।

साथ ही वर्किंग वीमेन हॉस्टल में फर्नीचर खरीदने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

मेयर ने सेक्टर 20, 21, 25, 26 में घास लगाने का टेंडर लगाने के लिए कहा। साथ ही मलवा भी उठाने के लिए निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि शहर में बेसहारा गायों की संख्या तो कम हो गई है, लेकिन नंदी काफी ज्यादा है, इन्हें पकडक़र एक जगह रखने के लिए एक और नंदी या गौशाला का निर्माण 5 एकड़ भूमि पर गांव कोट या बिल्ला में किया जाए। जिस पर एक्सईएन को निर्देश दिए कि वीरवार तक जगह फाइनल करके 50 लाख रुपये की लागत से उसकी चार दीवारी करवा दी जाए। सेक्टर 15 के निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र के बचे निर्माण कार्य के लिए राशि को एन्हांस कर दिया गया। पहले 2.50 करोड़ रुपये का बजट था, जोकि 4.50 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

फोटो कैप्शन-पंचकूला में बुधवार को मेयर कुलभूषण गाेयल निगम अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये।

Advertisement
Tags :
टेंडरनाराजनिर्देशलगाने