मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

 मेयर अमरजीत सिंह ने ड्रेनेज सिस्टम और गलियों की सफाई के दिए निर्देश

08:10 AM Jun 20, 2025 IST
मोहाली में बृहस्पतिवार को पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू।-निस

मोहाली, 19 जून (निस)
बरसात के मौसम से पहले पानी की निकासी को सुचारू बनाने और शहर को बरसाती पानी की मार से बचाने के लिए मोहाली नगर निगम द्वारा तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। इस संबंध में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, पार्षद कमलप्रीत सिंह बनी, एक्सईएन गुरप्रकाश सिंह, एसडीओ रमनदीप सिंह और अन्य नगर निगम अधिकारी शामिल रहे। मेयर ने निर्देश दिया कि बरसात से पहले गलियों और ड्रेनेज सिस्टम की पूरी सफाई की जाए, ताकि किसी भी इलाके में पानी जमा होने की स्थिति न बने। मेयर ने कहा कि हर साल कुछ निचले हिस्से और पुरानी आबादियां बरसाती पानी की मार से प्रभावित होते हैं। इस बार निगम ने पहले से ही नालों की सफाई और अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था कर ली है। उन्होंने बताया कि मोहाली नगर निगम की ओर से एक नया मॉडल तैयार किया गया है, जिसके ज़रिए शहर की पानी निकासी की समस्या को पक्के तौर पर हल किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इसके लिए निगम ने पंजाब सरकार से अतिरिक्त फंड की मांग भी की है।

Advertisement

Advertisement