मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयो कॉलेज ने जीती 9वीं एलुमनाई क्रिकेट बैश

07:20 AM Nov 26, 2024 IST
नौवें एलुमनाई क्रिकेट बैश 2024: मेयो कॉलेज अजमेर विजेता टीम ने मुख्य अतिथि से ट्रॉफी प्राप्त की। -निस

सोलन, 25 नवंबर (निस)
मेयो कॉलेज अजमेर ने लारेंस स्कूल सनावर की 100 साल से भी पुरानी सनावरियन ओल्ड सोसाइटी (ओएसएस) की मेजबानी में आयोजित 9वें एलुमनाई क्रिकेट बैश 2024 में शानदार जीत दर्ज की। मेयो कॉलेज ने फाइनल मुकाबले में सिंधिया स्कूल, ग्वालियर को आठ रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेयो कॉलेज ने 154/8 रन बनाए, जिसमें योगराज सिंह के नाबाद 50 रन और शैरी सिंह के 30 रन शामिल थे। सिंधिया स्कूल जवाब में 146/7 रन ही बना पाया। मेयो कॉलेज के शैरी सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इससे पहले, मेयो कॉलेज ने लीग मैच में लारेंस स्कूल, सनावर को 40 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें शामिल हुई थीं, जिसमें दून स्कूल, देहरादून, डेली कॉलेज, इंदौर और सिंधिया स्कूल जैसे प्रतिष्ठित स्कूल शामिल थे। एसीबी एक वार्षिक आयोजन है, जिसमें देशभर के स्कूलों के पूर्व छात्र टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं।

Advertisement

Advertisement