जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया मायावती का जन्मदिन
जींद(जुलाना), 15 जनवरी (हप्र)
जींद शहर के अंबेडकर चौक पर बुधवार को बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का 69वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें बसपा के जिला, विधानसभा क्षेत्र, सैक्टर कमेटी व बूथ कमेटियों के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डा. बीआर अंबेडकर व बसपा संस्थापक कांशीराम को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश सचिव आजाद सहरावत व वरिष्ठ नेता एडवोकेट देशराज सरोहा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल ने की।
इस मौके पर सुरत सिंह, पं. नरेश गौतम, लाला पुरुषोत्तम दास बूरेवाला, राजेश महेंदिया, राजेन्द्र, महेंद्र चावल, रामदिया, नूरुधीन वकील, राजेश सिंघाना, रामकिशन, रामेश्वर, द्वारका फुलिया, मोहन, ओमप्रकाश, गौरव, सतपाल, रामफल गहलोत, सुरेश, दिलबाग आदि मौजूद थे।