For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मायावती ने भतीजे आकाश को बसपा से किया बाहर

06:46 AM Mar 04, 2025 IST
मायावती ने भतीजे आकाश को बसपा से किया बाहर
Advertisement

लखनऊ, 3 मार्च (एजेंसी)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे पहले रविवार को उन्होंने आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी समेत सभी पदों से हटा दिया था।
मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘बसपा की अखिल भारतीय स्तर की बैठक में कल आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है, वह उसके पछतावे व राजनीतिक परिपक्वता का नहीं, बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला स्वार्थी, अहंकारी व गैर-जिम्मेदाराना बयान है।’
बसपा प्रमुख ने कहा, ‘परमपूज्य बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान व स्वाभिमान आंदोलन के हित में तथा मान्यवर श्री कांशीराम जी की अनुशासन की परंपरा को निभाते हुए आकाश आनंद को, उनके ससुर की तरह पार्टी से निष्कासित किया जाता है।’
इससे पहले सोमवार सुबह आकाश आनंद ने एक बयान में कहा, ‘मैं बहन कुमारी मायावती जी का कैडर हूं।’ उन्होंने ‘एक्स’ पर एक
लंबा पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement