मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर में खजाने की बात कह कर ठगी, मौलवी गिरफ्तार

07:19 AM Jun 20, 2025 IST

फरीदाबाद, 19 जून (हप्र)
घर में खजाना दबा होने का लालच दिखाकर ठगी करने के आरोप में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने मौलवी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना सारन में रघुनन्दन निवासी जवाहर कालोनी ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि दो साल पहले उसके घर के एक कमरे में चावल बिखरे मिले थे, जिस पर उसकी पत्नी ने घर में जादू टोना होने की बात कही। ये सारी बात उसने अपने पडोसी को बताई, जो अपने एक मौलवी को लेकर उनके घर आया। मौलवी ने कहा कि घर में 100 करोड़ का सोना-चांदी दबा हुआ है। जिसको निकालने के लिए 35 से 40 लाख रुपये का खर्चा आयेगा। शिकायतकर्ता लालच में आ गया और मौलवी को पैसे दे दिये। इस प्रकार मौलवी ने शिकायतकर्ता के साथ ठगी को अंजाम दिया। थाना सारन में धोखाधड़ी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कमरे आलम निवासी खाबदा जिला अरिया, बिहार को उसके गांव जिला बिहार से गिरफ्तार किया है। वहीं पिछले 14 साल से फरीदाबाद में रह रहा है। पर्वतीय कॉलोनी स्थित एक मदरसे में 7-8 साल नौकरी की। वह पीड़ित के संपर्क में आया और उससे ठगी की।

Advertisement

Advertisement