मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मटौर का ड्रग तस्कर गिरफ्तार

08:44 AM Jun 05, 2025 IST

मोहाली, 4 जून (हप्र)

Advertisement

मटौर थाना पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में ही नशा बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। आरोपी की पहचान रूपिंदर सिंह निवासी गांव मटौर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एएसआई लखवीर सिंह के बयान पर थाना मटौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पुलिस पार्टी युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत गश्त पर तैनात थी। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रूपिंदर सिंह नशा करने व बेचने का आदी है और वह अपने घर पर ही नशा बेचने का काम करता है। उसने अपने पक्के ग्राहक लगाए हुए हैं जो घर आकर उससे नशा खरीदते हैं। सूचना देने वाले ने यह भी कहा कि आरोपी के घर पर रेड के दौरान पुलिस को ड्रग मनी भी बरामद हो सकती है। पुलिस ने सूचना के आधार पर घर पर रेड की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां वह एक दिन के पुलिस रिमांड पर है।

 

Advertisement

Advertisement