रामानुजन की जयंती पर लगाया गणित मेला
सफ़ीदों (निस) : स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् की जयंती के उपलक्ष्य में गणित मॉडल मेले का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने गणित को विषय बनाकर अनेक आकर्षक, ज्ञानवर्धक मॉडल प्रदर्शित किए। जिला शिक्षा अधिकारी डाक्टर विजयलक्ष्मी विशेष रूप से आमंत्रित थी जिन्होंने प्रस्तुतियों की प्रशंसा में कहा कि श्रीनिवास रामानुजन जैसे महान गणितज्ञ की याद में ऐसे आयोजन का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन अत्यंत सराहनीय हैं, इनसे विद्यार्थियों के ज्ञान में अच्छा इजाफा होता है। जिला अधिकारी ने इस स्कूल परिसर में विकसित विज्ञान पार्क में स्थापित मॉडल भी देखे। प्राचार्य योगिन्दरपाल सिंह ने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर खत्री, बीआरसी सुरेश मलिक, अध्यापकों में रीतू गोयल, प्रमोद गौतम, सत्यप्रकाश, टेकराम, सुरिंदर दुग्गल, रविंदर सिंह व निर्मला बूरा भी उपस्थित थे।ं