क्रशर के ढेर के नीचे दबने से मैटिरियल सप्लायर की मौत
07:30 AM Mar 14, 2025 IST
Advertisement
चरखी दादरी, 13 मार्च (हप्र)
अटेला कलां क्रशर जोन में बीती रात क्रशर के ढेर के नीचे दबने से बिल्डिंग मैटिरियल सप्लायर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी करीब 50 वर्षीय साबिर अली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक साबिर अली बिल्डिंग मैटिरियल सप्लाई का काम करता था। वह अटेला कलां से क्रशर भरकर दिल्ली लेकर जाता था। बीती रात वह अटेला कलां क्रशर जोन में गाड़ी भरने के लिए आया था और इंतजार कर रहा था। उसी दौरान क्रशर का ढेर उसके ऊपर गिर गया और वह नीचे दब गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और साबिर अली अंसारी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी दम घुटने के कारण मौत हो चुकी थी।
Advertisement
Advertisement