मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान राम के ननिहाल घड़ाम गांव में बनेगा माता कौशल्या मंदिर

07:50 AM Jan 23, 2024 IST
पटियाला के गांव घड़ाम में सोमवार को विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा मीडिया से बातचीत करते हुए। -निस

गुरतेज प्यासा/निस
संगरूर, 22 जनवरी
पटियाला जिले के सनौर हलके के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने हलके के गांव घड़ाम में संगत के सहयोग से भगवान राम की माता कौशल्या की याद में माता कौशल्या मंदिर का निर्माण कराने की घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम का जैसा मंदिर बनाया गया है, उसी तर्ज पर पर घड़ाम में मंदिर बनाया जाएगा। पठानमाजरा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मंदिर का निर्माण माता कौशल्या ट्रस्ट का गठन कर किया जाएगा। विधायक पठानमाजरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भगवान राम के ननिहाल गांव घड़ाम के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की मांग की। भगवान राम की माता कौशल्या के पेका गांव को नजरअंदाज किया जाना चाहिए। विधायक पठानमाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार पहले ही घड़ाम के विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव तैयार कर चुकी है, इसलिए केंद्र सरकार की ओर से पटियाला से घड़ाम तक चार लेन की सड़क बनाई जा रही है। एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित कर पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के इस शहर को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभारा जा सकता है। इस मौके पर विधायक ने माता कौशल्या मंदिर के निर्माण के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान मौजूद कई अन्य श्रद्धालुओं ने करीब 10 लाख से अधिक की राशि मंदिर के लिए दान की। इस दौरान बीबी भोलू शाह, मुख्य संचालक बाबा भीखम शाह दरगाह घड़ाम, इंद्रजीत सिंह संधू, हरदेव सिंह घड़ाम, अमन पठान माजरा, माता कौशल्या मंदिर की शुरुआत में खोज करने वाले डाॅ. मंजीत सिंह रंधावा, चेयरमैन गुरमीत सिंह बिट्टू, डाॅ. करम सिंह बलबेरा, हरदेव सिंह घड़ाम, प्रदीप सिंह पठानमाजरा, मनिंदर सिंह फ्रांसवाला और बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement