मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मास्टमाइंड गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा

07:35 AM Jun 14, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र।

फरीदाबाद, 13 जून (हप्र)
बच्चों को अगवा कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस चौकी दयालबाग में शिवदुर्गा विहार, लक्कड़पुर अमन निवासी अमन ने एक शिकायत दी जिसमें बताया कि उसकी मौसी का लड़का आशीष उनके साथ रहता है। 5 जून की रात वह आईसक्रीम खाने बाहर गया था। वह वापस नहीं आया, जब उसके दोस्त ऋषभ के पिता के पास कॉल किया तो पता चला कि ऋषभ भी आशीष के साथ गया था। ऋषभ के पिता ने बताया कि कुछ देर पहले उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया था वह 30 हजार रूपये की मांग कर रहा था। शिकायत पर पुलिस थाना सूरजकुंड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समीम निवासी बड़खल कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि समीम ने ही ऋषभ को फोन करके सिद्ददाता आश्रम के पास बुलाया था। जहां से आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दोनों युवकों को गाडी में बैठा कर एसजीएम नगर में एक होटल में ले गया और वहां पर दोनों को बंधक बना कर रखा। आरोपी ने ऋषभ के घरवालों के पास फोन करके 30 हजार रूपये फिरौती की मांगी। जिस पर ऋषभ के परिवार वालों ने आरोपी के फोन पर 5000 भेजें। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसके विरुद्ध लड़ाई झगड़ा व शस्त्र अधिनियम के 4 मामले पूर्व में भी दर्ज हैं। अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Advertisement

Advertisement