बद्रीनाथ धाम में मार्च से फिर शुरू होंगे मास्टर प्लान के कार्य
07:18 AM Jan 21, 2025 IST
Advertisement
देहरादून, 20 जनवरी (एस )
बद्रीनाथ धाम में मार्च से मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य फिर शुरू होंगे। बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण अभी काम रोका गया है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यों को लेकर प्रगति समीक्षा बैठक ली। इसमें लोक निर्माण विभाग प्रोजेक्ट इंप्लीमेशन यूनिट (पीआईयू ) के अधिकारियों ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में बर्फ कम होने के बाद मार्च शुरू से ही तेजी के साथ मास्टर प्लान के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने पीआईयू के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बद्रीनाथ धाम में बर्फ पिघलने के बाद युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किए जाएं और चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले अधिकांश कार्यों को पूरा किया जाए।
Advertisement
Advertisement