Income Tax Raid: अंडमान में बड़े पैमाने पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी: अधिकारी पोर्ट
ब्लेयर, 7 दिसंबर (भाषा)
Income Tax Raid: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में आयकर विभाग के 120 से अधिक अधिकारी कई स्थानों पर छापेमारी में जुटे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आयकर अधिकारी ने बताया कि द्वीपसमूह में कुछ व्यापारियों द्वारा रिटर्न दाखिल करने में अनियमितताओं के संदेह के मद्देनजर चार दिसंबर को छापेमारी शुरू हुई थी, जो अब भी जारी है।
अधिकारी ने बताया, “कोलकाता से आयकर विभाग की एक टीम पोर्ट ब्लेयर के चर्च रोड, फीनिक्स बे, मरीन हिल्स, एबरडीन बाजार और दिलानीपुर इलाकों में कई कार्यालयों में छापेमारी कर रही है। बाबू लेन और जंगलीघाट इलाकों में भी छापेमारी जारी है।” उन्होंने बताया कि एमजी रोड और गुरुद्वारा लेन स्थित कार्यालयों में भी इसी तरह की छापेमारी जारी है।
अधिकारी ने बताया, “यह एक समन्वित अभियान है और हम जल्द ही इसके निष्कर्षों का खुलासा करेंगे। हमें रिटर्न दाखिल करने में अनियमितता और जीएसटी से संबंधित मुद्दों का संदेह है।”