सड़क की मांग को लेकर कराया सामूहिक मुंडन
धर्मशाला, 16 अगस्त (निस)
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धारकंडी क्षेत्र की 5 पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग को लेकर आंदोलनरत युवाओं के सब्र का बांध टूट गया। डीसी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठे युवाओं ने सोमवार को सामूहिक मुंडन करवाया। इस दौरान युवाओं ने प्रदेश सरकार और शाहपुर के जन प्रतिनिधियों व विपक्ष के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की। रविवार को आमरण अनशन शुरू करते समय भत्तला, रावा, करेरी, कुठारना, खड़ीबेही पंचायतों के युवाओं ने प्रशासन को चेताया था कि सोमवार तक उनकी मांग को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो युवा सामूहिक तौर पर मुंडन करवाने को मजबूर होंगे। युवाओं ने दोपहर 2 बजे मुंडन करवाने का निर्णय लिया।
लेकिन जिला प्रशासन से मिलने आश्वासन के चलते मुंडन कार्यक्रम को 2 घंटे के लिए आगे बढ़ाया गया, लेकिन 4 बजे तक प्रशासन की ओर से कोई जवाब न आने पर युवाओं ने मुंडन करवाना शुरू कर दिया।