For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

साईं धाम में हुआ 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह

07:22 AM Feb 19, 2024 IST
साईं धाम में हुआ 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह
Advertisement

बल्लभगढ़, 18 फरवरी (निस)
साईं धाम सेक्टर 86 फरीदाबाद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल थे। मुख्य अतिथि व उनके साथ आए दीपक अग्रवाल, अरूण वालिया का स्वागत अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। उन्होंने साईं धाम द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ भोजनए वर्दी, किताबें, कापियां, स्वास्थ सेवाएं व पर्यटन इत्यादि की सुविधाएं देने की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज हमारे देश को डा. मोतीलाल गुप्ता जैसे व्यक्तियों की आवश्यकता है जो समाज कल्याण का कार्य करते हुए प्रधानमंत्री के स्वपन को साकार कर सकें। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्होंने सभी का मनमोह लिया।
उल्लेखनीय है कि साई धाम प्रतिवर्ष 100 वंचित कन्याओं का सामूहिक विवाह कराता है। उसी शृंखला में आज 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें सभी जोड़ों को जीवन यापन की सभी आवश्यक वस्तुएं दान स्वरूप दी गई। प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि व सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन आजाद शिवम दीक्षित ने किया।
कार्यक्रम में साईं धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री केदार नाथ अग्रवाल, अरूण वालिया, मनोहर पुनयानी, ओपी खट्टर, प्रेम पसरीजा, दीपक अग्रवाल, एम एल मुथरेजा, ओ पी गर्ग, नीरा गोयल, शशि भाटी, महेंन्द्र कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रोमिला मदान, प्रवेश नैयर, शशि बंसल, डा. सुमन भाटी, राजेन्द्र सिंह आदि ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×