चंडीगढ़, रायपुररानी में सामूहिक विवाह समारोह
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 फरवरी (हप्र)
चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन बुधवार को सेक्टर-19 में आयोजित दो कल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। यहां पहले वे भारत विकास परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 15वें सामूहिक सामूहिक विवाह में शामिल हुए। यहां उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही भारत विकास परिषद को इस शुभ कार्य व अन्य सामाजिक कल्याणकारी कार्यों के लिए बधाई देते हुए 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर परिषद की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी और कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इनमें अनिल कौशल, मनमोहन कालिया, संजय सिंगला, नवनीत गौड़, मनमोहन जॉली व अन्य मौजूद रहे। भाजपा नेता संजय टंडन आज पोती मीराया के साथ रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ और श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा सेक्टर 19-सी में आयोजित रक्तदान शिविर में भी पहुंचे। टंडन ने इस दौरान रक्तदाताओं से बातचीत कर उनका कुशल क्षेम भी जाना। साथ ही रक्तदाताओं की हौसलाअफजाई की।
पंचकूला (हप्र): मां जगदम्बा जागरण मंडली रायपुररानी द्वारा 8 बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कालका से विधायक प्रदीप चौधरी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। आयोजकों ने विधायक चौधरी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चौधरी ने कहा की क्षेत्र के विकास के साथ समाज का विकास होना भी जरूरी है। गरीब व्यक्ति आज अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेता है। जिसका भुगतान करना तो दूर की बात कर्जदार व्यक्ति जीवन भर ब्याज तक नहीं चुका पाता है। इस मौके पर विजय मोहन वर्मा, पैक्स अध्यक्ष श्याम मंगल, गुलशन वर्मा, सोहनलाल, निखिल मंगला, राजकुमार धारी, संतराम शर्मा, रामकुमार वालिया, श्यामलाल वर्मा, दीपा धारी, प्रदीप धारी, मोंटू अग्रवाल सहित काफी लोग मौजूद थे।