मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेट्रोल पंप मैनेजर से नकाबपोश लुटेरों ने लूटे 5.27 लाख

07:44 AM Jan 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मोहाली, 28 जनवरी (हप्र)
एयरोसिटी के ब्लॉक -ई में पेट्रोल पंप के मैनेजर से नकाबपोश तीन लुटेरे 5.27 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात सोमवार दोपहर 3 बजकर 23 मिनट की है। आरोपियों ने 1 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और कैश से भरा बैग और उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। नाकाबपोश लुटेरे काली पल्सर पर आए थे। इस मामले में आईटी सिटी थाना पुलिस ने बाकरपुर के रहने वाले सुखवीर सिंह के बयान पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवा दी थी। सीसीटीवी में दिखाई देने वाले संदिग्ध युवकों की सीसीटीवी फुटेज भी पीसीआर और सीआईए को भेजी गई हैं। पेट्रोल पंप के मालिक हर्षवीर सिंह ने बताया कि उनका जीओबी नाम से पेट्रोल पंप राजपुरा-जीरकपुर रोड पर नीलम अस्पताल के पास स्थित है। सोमवार को उनका मैनेजर सुखवीर सिंह पंप से 5 लाख 27 हजार 720 रुपये लेकर निकला था। उसने यह कैश बाकरपुर मोहाली में बैंक में जमा करवाना था। जब वह एयरोसिटी के ई-ब्लॉक में पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर तीन नाकाबपोश युवक आए जिन्होंने उसकी एक्टिवा को क्रॉस किया और आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया। एक युवक नीचे उतरा और उसने सुखवीर को एक्टिवा से खींचना शुरू किया। सुखवीर से एक्टिवा नीचे गिर गई और लुटेरे ने सुखवीर को खींचकर जमीन पर पटक दिया। तलवारनुमा हथियार से उस पर वार करने का प्रयास किया। इसी दौरान दूसरे युवक ने एक्टिवा उठाई जिसमें कैश से भरा बैग था। वह एक्टिवा लेकर फरार हो गया। जबकि सुखवीर को पीटने वाला युवक बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। मैनेजर सुखवीर को हमले में मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसका बचाव रहा। एसएचओ थाना एयरोसिटी जशनप्रीत सिंह ने बताया कि कैश कितना था यह अभी साफ नहीं हुआ है। कभी दो लाख तो कभी चार और पांच लाख कैश बताया जा रहा है। हमें सुखवीर भी सस्पेक्ट लग रहा है।

Advertisement

Advertisement