नकाबपोश बदमाशों ने 2 सेनेटरी इंस्पेक्टरों पर किया हमला
अम्बाला शहर, 10 दिसंबर (हप्र)
आज तड़के अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अपनी ड्यूटी पर जा रहे 2 सेनेटरी इंस्पेक्टरों पर जानलेवा हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया। उनकी कार को भी बुरी तरह से क्षति पहुंचाई गई।
किसी तरह अपना बचाव करके दोनों सेनेटरी इंस्पेक्टर शहर के सिविल अस्पताल में दाखिल हुए, जहां उनका उपचार चल रहा है। जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ उसके अधिकार क्षेत्र को लेकर पुलिस कार्रवाई में काफी देरी हुई, जिससे पीड़ित परिवार काफी गुस्से में दिखाई दिया। घायल हुए सेनेटरी इंस्पेक्टरों की पहचान 40 वर्षीय शशीकांत और 36 वर्षीय रमन कांत निवासी जंछली के रूप में हुई है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन दोनोंं सेनेटरी इंस्पेक्टरों ने बताया कि वे दोनों सगे भाई हैं और कार में सवार होकर चंडीगढ़ ड्यूटी पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह जंडली पुल के पास थे तो एक काले रंग की स्कार्पियो कार ने आगे निकल कर उनका रास्ता रोक लिया। कार में से 6-7 नकाबपोश निकले और उन्होंने उनकी कार के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिए।
इसके बाद तेजधार हथियारों से उन पर हमला बोल दिया और उन्हें कार से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे एक दूसरे
को पकड़े कार में ही जमे रहे, लेकिन वे उन्हें घायल करने में जरूर सफल रहे।
घायलों ने बताया कि हमलावरों की गाड़ी की नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी और वे उन्हें चोटें मारकर रफूचक्कर हो गए। इसके बाद वे किसी तरह सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परिजन और आसपड़ोस के अनेक लोग सिविल अस्पताल पहुंच गए और कार्रवाई के लिए पुलिस का इंतजार करते रहे। कई घंटे तक भी पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा था। घायलों के पिता गुलाब चंद ने बताया कि उनके परिवार या बेटों की किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश ही नहीं है, ऐसे में उन पर हमला क्यों किया गया, इसका पता हमलावरों के पकड़ में आने के बाद ही चल सकेगा। डॉक्टरों के अनुसार दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।
एसएचओ बलदेव नगर जितेंद्र ने बताया कि घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता बल्कि वह जीआरपी थाना क्षेत्र का हिस्सा है, जिन्हें आगामी कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गई है।