मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंसाला आईटीआई में जेआईआईएम स्थापित करेगी मारुति सुजूकी

08:08 AM Dec 22, 2023 IST
फाइल फोटो

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय तथा मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के बीच एक बार फिर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत जापान-इंडिया इंस्टीट्यूट फॉर मैन्यूफैक्चरिंग (जेआईआईएम) की स्थापना रोहतक के कंसाला गांव स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में की जाएगी। 4 साल पहले इसी तरह का समझौता मारुति के साथ गुरुग्राम के ऊंचा माजरा की आईटीआई के लिए हो चुका है। कौशल विभाग के महानिदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा देश में दूसरे व हरियाणा में पहले जेआईआईएम की स्थापना 2019 में की थी। इसके तहत ऊंचा समाना आईटीआई में यह इंस्टीट्यूट स्थापित किया गया था।

Advertisement

Advertisement