For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti Suzuki Vehicle Price: अप्रैल से बढ़ जाएगी मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमत, पढ़ें कितने प्रतिशत बढ़ रहे दाम

11:01 AM Mar 17, 2025 IST
maruti suzuki vehicle price  अप्रैल से बढ़ जाएगी मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमत  पढ़ें कितने प्रतिशत बढ़ रहे दाम
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा)

Advertisement

Maruti Suzuki Vehicle Price: मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर उनसे अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।

Advertisement

मारुति सुजुकी ने बताया कि कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने कहा कि हालांकि लागत बढ़ने के असर को घटाने और ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने की जरूरत पड़ सकती है।

मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 से लेकर इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है। कंपनी ने जनवरी में एक फरवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement