मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मारुति ने पेश किया डिजायर का नया संस्करण

07:28 AM Nov 12, 2024 IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (एजेंसी)
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर का नया संस्करण पेश किया। कंपनी ने कहा है कि घरेलू बाजार में अपनी उच्च हिस्सेदारी को बनाए रखने के लिए कंपनी प्रत्येक ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करना जारी रखेगा। नई डिजायर की दिल्ली शोरूम में कीमत 6.79 लाख से 10.14 लाख रुपये रखी गई है। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने यहां संवाददाताओं से कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में वृद्धि हो रही है, लेकिन बाजार में ज्यादा हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए अन्य खंड भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न बाजारों में डिजायर की करीब 30 लाख इकाइयां बिक चुकी हैं। ताकेउची ने बताया कि कंपनी ने इस मॉडल के विकास पर करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि कंपनी का प्रयास सभी ग्राहक वर्ग को सेवा प्रदान करना है। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन बाजार में 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

Advertisement

Advertisement