शहीदों को लोक देवताओं के रूप में पूजा जाना चाहिए : धनखड़
गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुधवार को गांव बिलासपुर में शहीद कप्तान सिंह गुरावलिया की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें नमन किया। कप्तान सिंह श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। धनखड़ ने कहा कि शहीद देश की धरोहर है और इन शहीदों का लोक देवताओं के रूप में पूजन करना चाहिए। शहीद की मूर्ति अनावरण के मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। गांव में पहुंचने पर बिलासपुर कलां की सरपंच प्रमिला देवी व ग्रामवासियों ने धनखड़ का स्वागत किया। इस मौके पर शहीद कप्तान सिंह की पत्नी राजबाला और उनके बेटे मिथुन मौजूद रहे।
धनखड़ ने कहा कि शहीद कप्तान सिंह के सर्वाेच्च बलिदान का राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। महान वीर की प्रतिमा का अनावरण कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मैं इस पुनीत कार्य में भागीदार बनकर कृतज्ञ हूं। हरियाणा वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल न सिर्फ सेना के आधुनिकीकरण के लिए बल्कि ऐसे सुधारों के लिए भी बेमिसाल हैं, जिसने सेना के आधुनिकीकरण के काम को और आसान बना दिया। धनखड़ ने कहा कि शहीद कभी भी भुलाए नहीं जा सकते। आगे आने वाली पीढ़ियां भी इन्हें कभी ना भूला पाए इसके प्रयास हरियाणा सरकार ने किए हैं। सरकार ने प्रत्येक गांव में शहीदों के नाम पर स्कूलों के नाम रखे हैं। इस मौके मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत यादव, चेयरमैन दीपाली, कर्ण सिंह सरपंच, एक्स सरपंच बलबीर सिंह, महेश गुरावलिया, गौरव पंडित, महेश चौहान, वीरेंद्र यादव उपस्थित रहे।