मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लद्दाख में शहीद जवानों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

06:52 AM Aug 22, 2023 IST
लद्दाख हादसे में शहीद हुए हवलदार विजय कुमार का पार्थिव शरीर साेमवार को शिमला पहुंचने पर विलाप करते परिजन। -दैनिक ट्रिब्यून

शिमला/संगरूर, 21 अगस्त (एजेंसी/निस)
लद्दाख के लेह जिले में एक दुर्घटना में मारे गये सैनिक विजय कुमार गौतम के पार्थिव शरीर का सोमवार को यहां उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। दक्षिणी लद्दाख के न्योमा में कियारी के पास एक सैन्य वाहन 19 अगस्त को फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे गौतम सहित नौ सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।
गौतम के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से शिमला के अन्नानडेल ग्राउंड लाया गया, वहां से अंतिम संस्कार के लिये शव को उनके पैतृक गांव दिमनी ले जाया गया। गौतम के भतीजे ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे । गौतम 2004 में सेना में शामिल हुए। शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी अंतिम संस्कार में शामिल हुये।
हादसे में शहीद हुए पंजाब के फरीदकोट जिले के नायब सूबेदार रमेश लाल का अंतिम संस्कार सोमवार को गांव सिरसड़ी में राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया। शहीद रमेश को उनके दोनों बेटों और भाई ने मुखाग्नि दी। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव श्मशानघाट में उमड़ा। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर घर में पहुंचा, पत्नी गीता देवी बेहोश हो गई।

Advertisement

Advertisement