मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया

07:35 AM May 31, 2025 IST

गुहला चीका (निस) :

Advertisement

टटियाना स्थित कोहिनूर एकेडमी में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जन देव के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ हिंदी व पंजाबी भाषण से किया गया। भाषण द्वारा बच्चों को गुरु अर्जन देव जी के जीवन वृतांत से अवगत करवाते हुए तत्कालीन परिस्थितियों में हुई उनकी शहीदी के बारे में बताया। तदुपरांत शब्द गायन, वार, कविता गायन द्वारा गुरु जी की शहीदी का गुणगान किया गया। मौके पर सिख मिशनरी संस्था लुधियाना द्वारा 4 नवंबर 2024 को ली गई धार्मिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। सभी उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और 12 शील्ड बच्चों और 2 शील्ड स्कूल को प्रदान की गईं। एकेडमी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा व चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने बच्चों को गुरु जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement
Advertisement