पंजाबी धर्मशाला में हवन-यज्ञ कर मनाया मदनलाल ढींगरा का बलिदान दिवस
कुरुक्षेत्र, 19 अगस्त (हप्र)
अमर शहीद मदन लाल ढींगरा का बलिदान दिवस पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक समिति द्वारा पंजाबी धर्मशाला के परिसर में हवन-यज्ञ कर शहीद मदनलाल ढींगरा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समिति के सभी सदस्यों ने शहीद मदनलाल ढींगरा के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और हवन-यज्ञ में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त करवाने में 20 वर्ष की छोटी सी उम्र में हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद मदन लाल ढींगरा का बलिदान दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा सहित समिति के पदाधिकारियों व सदायों ने शहीद मदन लाल ढींगरा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनसे आशीर्वाद लिया। शहीद मदन लाल ढींगरा की पुण्यतिथि के अवसर पर पंजाबी सभा के पदाधिकारियों ने हवन-यज्ञ कर शहीद मदनलाल ढींगरा की आत्मिक शांति की प्रार्थना की उनको पंजाबी समाज का गौरव बताया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री और पंजाबी सभा के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा के शहीद मदन लाल ढींगरा जैसे हजारों उन जांबाज स्वतंत्रता सेनानियों को हम नमन करते हैं, जिनकी बदौलत आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं।