मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद सूबेदार रणधीर सिंह को किया याद

08:01 AM Jun 29, 2025 IST
जींद के लुदाना में शहीद सूबेदार रणधीर सिंह को श्रद्धांजलि देते मैढ सुनार सभा के पदाधिकारी। हप्र

जींद (हप्र)

Advertisement

मैढ सुनार सभा ने शनिवार को लुदाना गांव में शहीद सूबेदार रणधीर सिंह वर्मा के शहीदी दिवस पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा के प्रधान सत्यनारायण की अगुवाई में सभा के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शहीद सूबेदार रणधीर सिंह वर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इससे पूर्व मैढ सुनार सभा के पदाधिकारियों ने शहीद के परिजनों के साथ हवन यज्ञ कर देश व प्रदेश में सौहार्द एवं सुख शान्ति की कामना की। युवाओं को देश सेवा के लिए शपथ दिलाई । इसके अलावा शहीद स्मारक पर पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में सत्यनारायण सोनी, राममेहर वर्मा, ताराचन्द वर्मा, इन्द्रसिंह वर्मा, गौरव सोनी, बनारसीदास, महाबीर सोनी, राकेश वर्मा, सतबीर गोगड, राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement