For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद सूबेदार कुलदीप चंद को सैन्य और राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

08:22 AM Apr 14, 2025 IST
शहीद सूबेदार कुलदीप चंद को सैन्य और राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई
Advertisement

हमीरपुर, 13 अप्रैल (निस)
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हुए जिला हमीरपुर की तहसील गलोड़ के गांव कोहलवीं के सूबेदार कुलदीप चंद का रविवार को गांव के मोक्षधाम पर पूरे सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद की पार्थिव देह को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। इससे पहले प्रात: शहीद कुलदीप चंद की पार्थिव देह जब सैन्य टुकड़ी के साथ सेना के वाहन से गांव कोहलवीं पहुंची तो शहीद के परिजनों के विलाप से सभी की आंखें नम हो गईं। शहीद की अंतिम यात्र के दौरान क्षेत्र के युवाओं ने दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों की रैली निकालते हुए ‘कुलदीप चंद अमर रहे, भारत माता की जय’ जैसे नारों के साथ वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। थल सेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस की टुकड़ी ने भी हवा में फायर करके तथा शस्त्र उलटे करके शहीद सूबेदार कुलदीप चंद को अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, बलदेव शर्मा, मनजीत डोगरा, भाजपा व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की ओर से भी उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर और एसडीएम राकेश शर्मा ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement