मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद सोमबीर की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

12:36 PM Jun 24, 2023 IST

नीलोखेड़ी, 23 जून (निस)

Advertisement

महाराष्ट्र के अहमदनगर में तैनात जवान क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी सोमबीर (35) बृहस्पतिवार को ड्यूटी के दौरान बिजली का करंट लगने से शहीद हो गया। शुक्रवार को सुबह जब सेना के अधिकारी व जवान शहीद का पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव सीकरी पहुंचे। शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही लोगों की आंखें नम हो गई। ग्रामीणों ने ‘सोमबीर अमर रहे’ के नारे लगाकर श्रद्धांजलि दी। अन्तिम दर्शनों के लिए रखे गए पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों का तांता लग गया।

सेना के जवानों ने शहीद सोमबीर के सम्मान में तोपों की सलामी दी गई। शहीद सोमबीर के चचेरे भाई बिल्लु ने मुखाग्नि दी।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष नवंबर 2023 में सोमबीर सेवानिवृति होने वाले थे। दो भाईयों में छोटे शहीद सोमवीर के परिवार में उसकी माता, पत्नी तथा एक 8 वर्षीय बेटी तथा 5 वर्षीय बेटा है। वह 56 आर्मी रेजीमेंट में तैनात था।

शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, थाना बुटाना प्रभारी जगदीश कुमार तथा सरपंच प्रतिनिधि सतबीर सिंह व ग्राम पंचायतसदस्यों सहित भारी संख्या में गणमान्य शामिल थे।

Advertisement
Tags :
अंत्येष्टिराजकीयसम्मानसोमबीर