For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैन्य सम्मान के साथ दी शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु को अंतिम विदाई

10:01 AM Jul 11, 2025 IST
सैन्य सम्मान के साथ दी शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु को अंतिम विदाई
रोहतक में बृहस्पतिवार को शहीद पायलट के पिता व परिजन उन्हें अंतिम विदाई देने के दौरान। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 10 जुलाई (हप्र)
राजस्थान के चूरू में फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु का अंतिम संस्कार बुधवार को रोहतक के रामबाग श्मशान घाट में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनके छोटे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब भावुक कर देने वाला दृश्य था। शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु अमर रहें के नारों से गूंजती अंतिम यात्रा में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, एसडीएम आशीष कुमार, एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल व जिला सैनिक बोर्ड की सचिव गौरिका सुहाग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वायुसेना की टुकड़ी ने शस्त्र उल्टा कर और हवा में फायर कर शहीद को अंतिम सलामी दी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चूरू में बुधवार को इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जैट क्रैश होने पर लोकेंद्र सिंह सिंधु शहीद हो गए थे। शहीद का पार्थिव शरीर को देर सायं हिंडन एयरबेस से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से रोहतक लाया गया, जहाँ देव कॉलोनी स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई और रामबाग श्मशान घाट पर समाप्त हुई। शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु की शौर्यगाथा अब न सिर्फ वायुसेना बल्कि पूरे हरियाणा की स्मृतियों में अमिट रह जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement