शहीद कर्ण सिंह का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
झज्जर, 5 सितंबर (हप्र)
नौसेना में तटरक्षक बल में कोस्ट गार्ड गांव डावला के निवासी कर्ण सिंह का बृहस्पतिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। चार रोज पहले ड्यूटी के दौरान कर्ण सिंह का हेलीकॉप्टर गुजरात में सर्च अभियान के दौरान समुद्र में गिर गया था, जिसमें उनका देहांत हो गया था। इससे पहले पार्थिव शरीर के साथ गांव के सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा लेकर झज्जर-दिल्ली सीमा से लेकर गांव डावला पहुंचे। शहीद कर्ण सिंह के पार्थिव शरीर को पहले उनके पैतृक निवास पर लाया गया और यहां से सामाजिक रस्मों को पूरा किए जाने के बाद शहीद की अंतिम यात्रा उसके निवास से शुरू हुई और गांव की पंचायती भूमि पर पार्थिव देह को ले जाया गया। यहां राजनेताओं और जिला प्रशासन की तरफ से शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। शहीद कर्ण सिंह की पार्थिव देह को उनके छोटे भाई अर्जुन ने मुखाग्नि दी। पुष्पाजंलि अर्पित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने हरियाणा को वीरों की भूमि बताया।