मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शहीद जवान मोहित कलकल का गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

08:50 AM Jun 14, 2024 IST
रोहतक के गांव गद्दी खेडी में बृहस्पतिवार को शहीद मोहित कलकल को श्रद्धांजलि अर्पित करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

रोहतक, 13 जून (निस)
रोहतक के गांव गद्दी खेडी निवासी आर्मी जवान मोहित कलकल गुजरात में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। बृहस्पतिवार को शहीद का शव पैतृक गांव में पहुंचा। पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
दरअसल, गांव गद्दी खेडी निवासी मोहित 18 वर्ष की उम्र में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और इसके बाद वह पदोन्नति पाकर हवलदार बने थे। अब वह 11 महीने की ट्रेेनिंग के लिए गुजरात के वडोदरा गए थे, जहां पर ट्रेनिंग के दौरान मोहित के दिमाग की नस फट गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शहीद जवान अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। करीब चार साल पहले ही मोहित की शादी हुई थी। उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। शहीद जवान मोहित की दो बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि मोहित दो माह पहले ही छुट्टी काटकर गया था और बोलकर गया था कि अब वह मेजर की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही वापस घर आएगा, लेकिन इससे पहले वह शहीद हो गया। जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद गांव गद्दी खेडी पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement