मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पति की प्रताड़ना के चलते विवाहिता ने लगायी फांसी

08:11 AM Sep 10, 2021 IST
Advertisement

सोनीपत, 9 सितंबर (निस)

शहर के विकास नगर में विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में ही रह रहे विवाहिता के परिजनों को मामले का पता लगा तो पुलिस को अवगत कराया। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के गांव बसई फिलहाल विशाल नगर में रहने वाली नित्रावती ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बेटी रुकमेश (27) की शादी यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव महाड़पुर निवासी सुशील के 9 साल पहले साथ हुई थी। सुशील नशे का आदी है और रुकमेश से अकसर कहासुनी होती रहती थी। उसने बुधवार शाम को भी रुकमेश के साथ कहासुनी की थी। पति के प्रताड़ित करने के चलते उसकी बेटी ने रात को अपने कमरे में छत में लगे हुक में चुनरी से फंदा लगा लिया और अपनी जान दे दी। देर रात उन्हें मामले का पता लगा और इस बारे में रात सवा 12 बजे पुलिस को अवगत कराया गया। सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने नित्रवती के बयान पर उसके दामाद सुशील के खिलाफ आत्महत्या को विवश करने का केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
प्रताड़नाफांसीलगायीविवाहिता
Advertisement