विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, केस दर्ज
सोनीपत, 6 जनवरी (हप्र)
गांव असावरपुर में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मायके वाले शनिवार सुबह गांव असावरपुर में पहुंचे और पुलिस को शिकायत देकर बेटी की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव हरिया खेड़ा निवासी मुकेश ने राई थाना पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी श्वेता (24 वर्ष) की शादी अप्रैल, 2021 में बागपत के गांव चमरावल निवासी अंकित के साथ की थी। अंकित ने असावरपुर में दुकान खोल ली और बाद में परिवार के साथ यहीं शिफ्ट हो गया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद उनकी बेटी ने दो साल पहले बेटे को जन्म दिया। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। शुक्रवार रात करीब 11 बजे उन्हें सूचना दी गई कि श्वेता ने फंदा लगा लिया है। जिस पर वह शनिवार सुबह गांव असावरपुर में पहुंचे तो बेटी का शव बेड पर पड़ा था।