कनाडा सेटल लड़के से विवाह, साथ ले जाने के लिए मांगे 20 लाख
अम्बाला शहर, 4 सितंबर (हप्र)
कनाडा में सेटल लड़के के साथ भारी भरकम राशि खर्च करके शादी करने के बावजूद युवती को अपने साथ कनाडा ले जाने के लिए 20 लाख रुपये की मांग करने वाले करीब आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ पीड़ित युवती ने मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता प्रभजोत कौन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद लड़की को अपने साथ कनाडा ले जाने के आश्वासन के बाद उसकी गगनदीप सिंह चड्डा से 2017 में शादी हुई थी।
इस शादी पर माता पिता ने हैसियत से बढकर स्त्री धन दिया था और 40 लाख रुपये खर्च हुआ था। गगनदीप व सिलविया, उसकी माता अरविन्द्र कौर ने काफी तंग करने के बाद 20 लाख रुपये देने की मांग करते हुए कहा कि पैसे मिलने के बाद ही उसे कनाडा साथ लेकर जाया जाएगा। इसके बाद गगनदीप कनाडा चला गया और वहां से भी अपनी मांग दोहराता रहा। उसने मांग पूरी नहीं होने पर उसे न रखने की धमकी भी दी।