मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनाडा सेटल लड़के से विवाह, साथ ले जाने के लिए मांगे 20 लाख

07:03 AM Sep 05, 2021 IST

अम्बाला शहर, 4 सितंबर (हप्र)

Advertisement

कनाडा में सेटल लड़के के साथ भारी भरकम राशि खर्च करके शादी करने के बावजूद युवती को अपने साथ कनाडा ले जाने के लिए 20 लाख रुपये की मांग करने वाले करीब आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ पीड़ित युवती ने मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता प्रभजोत कौन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद लड़की को अपने साथ कनाडा ले जाने के आश्वासन के बाद उसकी गगनदीप सिंह चड्डा से 2017 में शादी हुई थी।

इस शादी पर माता पिता ने हैसियत से बढकर स्त्री धन दिया था और 40 लाख रुपये खर्च हुआ था। गगनदीप व सिलविया, उसकी माता अरविन्द्र कौर ने काफी तंग करने के बाद 20 लाख रुपये देने की मांग करते हुए कहा कि पैसे मिलने के बाद ही उसे कनाडा साथ लेकर जाया जाएगा। इसके बाद गगनदीप कनाडा चला गया और वहां से भी अपनी मांग दोहराता रहा। उसने मांग पूरी नहीं होने पर उसे न रखने की धमकी भी दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कनाडामांगे,लड़केविवाह