For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र : धरने में पहुंच युवक ने फ़ीस लेने की बात कबूली

08:33 AM May 07, 2024 IST
विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र   धरने में पहुंच युवक ने फ़ीस लेने की बात कबूली
Advertisement

डबवाली, 6 मई (निस)
विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के 13500 रुपए ऐंठने के मामले में स्थानीय तहसील काम्प्लेक्स क्षेत्र में मनमर्जी की दुकानों के जरिये लोगों की सरेआम लूट किये जाने की पुख्ता पुष्टि हुई है। उक्त मामले में सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू द्वारा लगाये अनिश्चितकालीन धरने में पहुंच कर सोनू नामक युवक ने 13500 रुपए बतौर फीस लेने की बात कबूली। वार्ता में मौजूद सिटी थाना के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बाकायदा पुष्टि की है। हालांकि सोनू ने उक्त मामले में एक पूर्व नायब तहसीलदार को कथित रकम इत्यादि देने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि गांव शेरगढ़ के खेत मजदूर रामस्वरूप ने गत 2 मई को नायब तहसीलदार रणवीर सिंह के मार्फत मुख्यमंत्री को शिकायत सौंप कर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए सोनू नामक युवक द्वारा 13500 रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था। इसमें सोनू के हवाले से एक पूर्व नायब तहसीलदार पर भी कथित आरोप लगाये गये थे। जबकि प्रमाण पत्र की एक सौ रुपये फीस सहित करीब एक हज़ार रुपये खर्च आता है। किसान नेता राकेश फागोड़िया और कामरेड नत्थूराम भारूखेड़ा ने बताया कि तहसील कार्यालय में भ्रष्ट तंत्र पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए आमजन को एकजुट होना होगा। राकेश फागोड़िया ने बताया कि सोनू नामक युवक ने धरना स्थल पर आकर पीड़ित मजदूर रामस्वरूप से माफी मांगी व 13500 रुपये वापस देने की बात कही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×