For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Meghalaya Murder Mystery : इंदौर में शादी, शिलांग में हनीमून और फिर मर्डर... जंगल में लड़के की मिली कटी-फटी लाश और पत्नी हुई लापता

02:01 PM Jun 06, 2025 IST
meghalaya murder mystery   इंदौर में शादी  शिलांग में हनीमून और फिर मर्डर    जंगल में लड़के की मिली कटी फटी लाश और पत्नी हुई लापता
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Meghalaya Honeymoon Couple Case : मेघालय से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हनीमून मनाने गए पति-पत्नी के साथ एक कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस भी मामले की गुत्थी को सुलझा नहीं पा रही है। इंदौर के रहने वाले पति-पत्नी हनीमून के लिए मेघालय घूमने गए थे लेकिन 48 घंटे बाद ही दोनों रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए। पुलिस के तलाश करने के बाद पति की लाश एक गड्ढे में मिली लेकिन पत्नी अभी भी लापता है।

मीडिया जानकारी के अनुसार, इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है। राजा की हत्या और सोनम की लापता होने की घटना ने एक जटिल मिस्ट्री को जन्म दिया है, जिसे सुलझाने के लिए पुलिस और जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं।

Advertisement

हनीमून के लिए बनाया शिलांग का प्लान

राजा और सोनम की शादी इंदौर में हुई थी और उन्होंने अपने हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग को चुना था। मूल रूप से वे जम्मू-कश्मीर जाना चाहते थे, लेकिन वहां हाल ही में हुए आतंकी हमले के कारण उन्होंने अपनी योजना बदल दी और शिलांग का रुख किया।

राजा की हत्या और सोनम की गुमशुदगी

शिलांग के पास स्थित वेसॉडोंग झरने के पास राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली। पुलिस ने जांच में पाया कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार से की गई थी और हत्या में इस्तेमाल किया गया 'डाओ' (माचिस) बरामद किया गया है ।

सोनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा होटल में साथ दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि सोनम की लापता होने के पीछे कोई साजिश हो सकती है ।

परिवार की प्रतिक्रिया और जांच की दिशा

राजा की मां से हुई उनकी आखिरी बातचीत में उन्होंने झरनों का जिक्र किया था और कहा था कि वे पहाड़ चढ़ रहे हैं और बाद में कॉल करेंगे। इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ, जिससे परिवार में चिंता और शंका बढ़ गई है । पुलिस ने घटनास्थल से एक 3XL साइज का रेनकोट, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए हैं, जिससे यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि इस घटना में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल हो सकता है ।

संभावित अपहरण की थ्योरी

पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले को अपहरण और हत्या के नजरिए से देख रही हैं। हाल ही में सामने आए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि सोनम का अपहरण किया गया हो और राजा की हत्या की गई हो। राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी की गुमशुदगी एक जटिल और रहस्यमयी मामला बन गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement