For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्लिन यूनिवर्सिटी ने प्रदान की डी लिट की मानद उपाधि

10:35 AM Dec 22, 2023 IST
मार्लिन यूनिवर्सिटी ने प्रदान की डी लिट की मानद उपाधि
कैथल स्थित एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. डॉ. शमीम अहमद को डी लिट की उपाधि प्रदान करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

कैथल, 21 दिसंबर (हप्र)
एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद को यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मार्लिन से डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। थ्यूरी ऑफ मैनेजमेंट पर शोध करने पर उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह सम्मान 11वीं यूरोपीय इंटरनेशनल एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में दिया गया। इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में यूरोपीय काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन एंड एक्रेडिटेशनए यूनाइटेड किंगडम ने डॉ. अहमद को हायर एजुकेशन में रिसर्च के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के चेयरमैन संदीप चहल, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, डायरेक्टर डॉ. बलराज ढांडा, डायरेक्टर डॉ. संदीप चहल ने उन्हें बधाई दी। डॉ शमीम अहमद को यह उपाधि पब्लिक रिलेशन यूनिवर्सिटी ऑफ केलीफोर्निया के डीन प्रो. डॉ. रघुनाथ प्राक्कल, मिनिस्ट्री ऑफ प्लांटेशन श्रीलंका सरकार के चेयरमैन डॉ. कृष्णनथा पथिराजा समेत अन्य ने प्रदान की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement