मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मार्कफेड के जिला प्रबंधक, मुख्य कृषि अधिकारी, एफएसओ निलंबित

06:24 AM Nov 08, 2024 IST

संगरूर/बठिंडा, 7 नवंबर(निस)
डीएपी उर्वरक की कमी को देखते हुए पंजाब सरकार ने फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जंगीर सिंह, मार्कफेड के जिला प्रबंधक (डीएम) कमलदीप सिंह और एफएसओ विकास कुमार को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन की यह कार्रवाई कथित तौर पर जमाखोरी और कालाबाजारी के जरिए हाथ रंगने के लिए भंडारित डीएपी उर्वरक का स्टॉक पाए जाने पर की गई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा द्वारा कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के संदर्भ में जारी आदेशों के अनुसार फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. जंगीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मार्कफेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) के हस्ताक्षर से जारी आदेशों के तहत जिला प्रबंधक कमलदीप सिंह और एफएसओ विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी का मुख्यालय कार्यालय निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, एसएएस नगर (मोहाली) निर्धारित किया गया है। सरकार ने अगले आदेश तक बिना किसी अतिरिक्त पारिश्रमिक के संदीप कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी, फाजिल्का को फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

Advertisement

Advertisement