मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

MarketCapitalization सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में भारी गिरावट, रिलायंस को सबसे बड़ा झटका

11:03 AM Feb 16, 2025 IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

Market Capitalization भारत के प्रमुख शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह कमजोर रुख देखने को मिला, जिसके चलते सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई। इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ।

शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,644.6 अंक या 3.36 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 810 अंक या 3.41 प्रतिशत की गिरावट आई।

Advertisement

इस सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 2,03,952.65 करोड़ रुपये की कमी आई। हालांकि, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।

विशिष्ट आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 67,526.54 करोड़ रुपये घटकर 16,46,822.12 करोड़ रुपये रह गया, जबकि टीसीएस का मूल्यांकन 34,950.72 करोड़ रुपये घटकर 14,22,903.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 28,382.23 करोड़ रुपये घटकर 12,96,708.35 करोड़ रुपये और आईटीसी का 25,429.75 करोड़ रुपये घटकर 5,13,699.85 करोड़ रुपये रह गया।

इस गिरावट के बावजूद भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 22,426.2 करोड़ रुपये बढ़कर 9,78,631.54 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,182.57 करोड़ रुपये बढ़कर 8,88,815.13 करोड़ रुपये हो गया।

Advertisement
Tags :
BhartiAirtelHDFCBankICICIBankInfosysMarketCapitalizationMarketNewsNiftyRelianceIndustriesSensexStockDeclineStockMarketTCSआईसीआईसीआईबैंकइन्फोसिस,एचडीएफसीबैंकटीसीएसनिफ्टीबाजारपूंजीकरणबाजारसमाचारभारतीएयरटेलरिलायंसइंडस्ट्रीजशेयरगिरावटशेयरबाजारसेंसेक्स