मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Market Watch घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट: सेंसेक्स 788 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का

10:44 AM May 13, 2025 IST

मुंबई, 13 मई (एजेंसी)
Market Watch घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट देखी गई। वैश्विक संकेतों के बावजूद निवेशकों की बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स में 788.62 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 81,641.28 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 209.90 अंक टूटकर 24,714.80 अंक पर कारोबार करता नजर आया।

Advertisement

दिन की शुरुआत में ही सेंसेक्स 497.5 अंक गिरकर 81,932.40 और निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 पर खुला। लेकिन बिकवाली दबाव बढ़ने से गिरावट और तेज हो गई।

किन कंपनियों में गिरावट और बढ़त

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और TCS जैसी दिग्गज आईटी और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई।
वहीं, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

Advertisement

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्की 225, और शंघाई एसएसई लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए, जिसमें NASDAQ में 4.35%, S&P 500 में 3.26% और Dow Jones में 2.81% की मजबूती देखी गई।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत और एफआईआई का मूड

हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने पर सहमति बनी, जिससे वैश्विक बाजारों में तेजी आई है।
ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 0.23% गिरकर 64.81 डॉलर प्रति बैरल रहा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,246.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की, जो बाजार में लंबे समय बाद सकारात्मक संकेत है।

Advertisement
Tags :
Banking SharesBrent crudeFII BuyingGlobal MarketsIT StocksNifty DownSensex CrashStock MarketUS-China trade dealअमेरिका चीन समझौताआईटी शेयरएफआईआई खरीदारीनिफ्टी कमजोरबैंकिंग सेक्टरब्रेंट क्रूडवैश्विक बाजारशेयर बाजारसेंसेक्स गिरावट