तीन दिनों की गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 496 अंक उछला
मुंबई, 19 जनवरी (एजेंसी)
वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार तीन सत्रों से जारी गिरावट के दौर से शुक्रवार को उबर गए। प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 496 अंक उछल गया जबकि निफ्टी 21,600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70 प्रतिशत उछलकर 71,683.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 708.78 अंक तक बढ़कर 71,895.64 पर भी पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 160.15 अंक यानी 0.75 प्रतिशत चढ़कर 21,622.40 अंक पर बंद हुआ। इस तेजी ने स्थानीय बाजारों को पिछले तीन दिनों से जारी बिकवाली से उबरने में मदद की। गिरावट के इस दौर में सेंसेक्स में 2.91 प्रतिशत और निफ्टी में 2.87 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई थी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘निचले भाव पर खरीदारी और उत्साहजनक वैश्विक संकेतों ने बाजार को गिरावट से उबरने में मदद की।