For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा

07:08 AM Nov 06, 2024 IST
शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार  सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा
Advertisement

Advertisement

मुंबई, 5 नवंबर (एजेंसी)
बैंकिंग, इस्पात और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में जोरदार लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 694 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले। हालांकि, दोपहर के सत्र में खरीदारी आने से सूचकांकों को नुकसान से उबरने में मदद मिली और ये बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब पांच प्रतिशत और टाटा स्टील में करीब चार प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement