For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्केट कमेटी चेयरमैन दीपक सूद ने पहले ही दिन की अधिकारियों के साथ बैठक

07:30 AM Mar 28, 2025 IST
मार्केट कमेटी चेयरमैन दीपक सूद ने पहले ही दिन की अधिकारियों के साथ बैठक
मार्केट कमेटी राजपुरा के नव-नियुक्त चेयरमैन दीपक सूद ने बृहस्पतिवार को आफिस में कार्यभार संभाला।-निस
Advertisement

राजपुरा, 27 मार्च (निस)
मार्केट कमेटी राजपुरा के नव-नियुक्त चेयरमैन दीपक सूद ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपने कार्यालय में बैठकर कामकाज का जायजा लेने और लोगों की समस्याएं सुनने के लिए विशेष बैठकें करना शुरू कर दिया है। पहले ही दिन चेयरमैन ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया और विभिन्न मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यालय में बैठे चेयरमैन सूद ने अधिकारियों से विभिन्न मंडियों-सब्जी मंडी, फल मंडी और अनाज मंडी-में चल रहे कार्यों और वहां आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर चेयरमैन से मिलने पहुंचे। चेयरमैन ने बड़ी ही गंभीरता और सहानुभूति के साथ प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनी और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया। कई मामलों में, उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। बैठक के दौरान, विभिन्न मंडियों में सफाई व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं की कमी, व्यापारियों की समस्याओं और किसानों की उपज से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। चेयरमैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें और मंडियों में कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
उन्होंने व्यापारियों और किसानों से भी अपील की कि वे अपनी समस्याओं और सुझावों को बेझिझक उनके सामने रखें ताकि उनका समाधान किया जा सके। इस अवसर पर एडवोकेट संदीप बावा, मनीष बत्रा, मनीष सूद, सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement